देश-विदेश

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सात नई सेवाओं के साथ BSNL का नया लोगो किया लांच

तीन नए पिलर्स की थीम पर काम करेगी सरकारी कंपनी

 

सरकारी दूर संचार कंपनी बीएसएनएल अब नए कलेवर में

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई सेवाएं की लांच

ग्राहकों के लिए 3 नए पिलर भी किए पेश

सिक्योरिटी, अफॉर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी से बढ़ेगा विश्वास

7 नई सर्विसेज का ऐलान से भरोसे, ताकत और देशव्यापी पहुंच होगी आसान

देश भर में 4जी नेटवर्क लॉन्च करने में जुटा बीएसएनएल

इससे पहले कंपनी ने स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन पर से रही जोर

वाई-फाई रोमिंग सर्विस, इंट्रानेट टीवी से भी बढ़ेगी साख

सेवा प्रदाता के लिए एक परिवर्तनकारी युग की शुरुआत

निर्बाध, सार्वभौमिक, किफायती और सुलभ कनेक्टिविटी मिलेगी

सी-डैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए विश्वसनीय, फास्ट 5G कनेक्टिविटी

भूमिगत खदानों और बड़ी खुली खदानों में एडवांस AI और IoT सुविधा

बीएसएनएल के अध्यक्ष ए रोबर्ट रवी ने कहा बाजार में ग्राहकों के बीच पकड़ होगी मजबूत

स्पैम-ब्लॉकिंग टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के पास फिशिंग और फ्रॉड के मैसेज रोकने में सफल

पहली FTTH बेस्ड सीमलेस वाई-फाई रोमिंग सर्विस

कस्टमर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बीएसएनएल हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस

भारत में पहली बार बीएसएनएल का IFTV

FTH नेटवर्क से 500+ लाइव चैनल की सुविधा

बीएसएनएल लगाएगा एनी टाइम सिम कियोस्क

टी एन मिश्र, लखनऊ

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने सरकारी दूर संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड की सात नई सेवाओं और नए लोगो को लॉन्च किया है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 3 नए पिलर भी पेश किए हैं। सिक्योरिटी, अफॉर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी नामक इन तीन पिलर्स के लिए कंपनी ने आज 7 नई सर्विसेज का भी ऐलान किया है। संचार मंत्री ने कहा है कि यह नया लोगो भरोसे, ताकत और देशव्यापी पहुंच का प्रतीक है।

बीएसएनएल पूरे देश में 4जी नेटवर्क लॉन्च करने में जुटा हुआ है। पहले 4जी और फिर 5जी सेवाओं को लाने काम करना था लेकिन इससे पहले कंपनी ने स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन, वाई-फाई रोमिंग सर्विस, इंट्रानेट टीवी और अन्य सर्विसेज समेत कुल 7 नई सेवाएं शुरू की है। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा है कि “यह शुभारंभ सेवा प्रदाता के लिए एक परिवर्तनकारी युग की शुरुआत का प्रतीक है, जो सभी को निर्बाध, सार्वभौमिक, किफायती और सुलभ कनेक्टिविटी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

सी-डैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए विश्वसनीय, फास्ट 5G कनेक्टिविटी

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा सी-डैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए विश्वसनीय, फास्ट 5G कनेक्टिविटी शुरू की गई है। सेवा भूमिगत खदानों और बड़ी खुली खदानों में एडवांस एआई और आईओटी की मदद से उच्च गति कम विलंबता कनेक्टिविटी देगी। जिससे BSNL की साख में भी इजाफा होगा। इस दौरान बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए रोबर्ट रवी ने बीएसएनएल के बारे में कई जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल एक तरह से बाजार में ग्राहकों के बीच अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने के लिए तमाम नए फीचरों को पेश किया है। बीएसएनएल के अध्यक्ष के अनुसार जिन नई सेवाओं की शुरूआत बीएसएनएल कर रहा है ऐसी सेवाएं अन्य टेलीकॉम कंपनी फिलहाल ग्राहकों को नहीं दे रही हैं।

स्पैम-ब्लॉकिंग टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के पास फिशिंग और फ्रॉड के मैसेज पहुंचने से पहले ही रोकेगा

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए रोबर्ट रवी ने बताया कि प्रमुख रूप से स्पैम-ब्लॉकिंग टेक्नोलॉजी कस्टमर्स के पास फिशिंग और फ्रॉड के मैसेज पहुंचने से रोकने का काम करेगी। यह ग्राहक को भी ऐसे संदेश भेजकर चेतावनी देकर अलर्ट कर देगी जिससे वह किसी धोखाधड़ी में न फंसें।

बीएसएनएल की नेशनल वाई-फाई रोमिंग जल्द

बीएसएनएल की पहली FTTH बेस्ड सीमलेस वाई-फाई रोमिंग सर्विस बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलेगी। विभाग कस्टमर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेगा। बीएसएनएल उपभोक्ता हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। जिससे उनका इंटरनेट बिल कम होगा और कहीं भी जाने पर स्पीड की समस्या नहीं रहेगी।

बीएसएनएल की फाइबर आधारित IFTV सुविधा

भारत के लिए पहली बार फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा के जरिए फाइबर टू द होम नेटवर्क के माध्यम से 500+ लाइव चैनल और टीवी देख सकेंगे।

बीएसएनएल का अपनी तरह का पहला एक स्वचालित सिम कियोस्क

बीएसएनएल अपनी तरह का पहला एक स्वचालित सिम कियोस्क ग्राहक को 24/7 सिम खरीदने के लिए स्थापित करेगा। इसी क्योस्क से सेवाओं को अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा सर्चलेस केवाईसी और मल्टी लैंग्वेज यूपीआई आकर QR कोड से सक्षम भुगतान व्यवस्था की सुविधा भी मिलेगी। भारत की पहली डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी, उपग्रह और ग्राउंड मोबाइल नेटवर्क को इंटीग्रेट करके कनेक्टिविटी देती है।

सार्वजनिक सुरक्षा एवं आपदा राहत’

बीएसएनएल का स्केलेबल, सुरक्षित नेटवर्क संकट के दौरान सरकार और राहत एजेंसियों के लिए भारत का पहला गारंटीड एन्क्रिप्टेड कम्यूनिकेशन डिजास्टर रिस्पॉन्स के लिए काम आएगा। इमरजेंसी के दौरान कवरेज बढ़ाने के लिए ड्रोन-आधारित और बैलून-आधारित सिस्टम है। खदानों में पहला प्राइवेट 5G नेटवर्क स्थापित करने की दिशा में बीएसएनएल तेजी से कदम बढ़ा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button