उत्तर प्रदेश

पावर कॉर्पोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने छंटनी के आदेश पर किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर किया गुस्से का इजहार

चेयरमैन आशीष गोयल ने बिजली विभाग के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम से काटी कन्नी

संविदा कर्मियों ने इंद्रलोक के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा

चेयरमैन को नेटवर्क ऑपरेशंस मॉनिटरिंग सिस्टम का करना था लोकार्पण

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भवानी सिंह खंगारोत ने किया लोकार्पण

प्रबंध पंकज कुमार सिंह भी नहीं पहुंचे

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने विरोध जताया

भारी संख्या में संविदा कर्मचारी हुए शामिल

जान जोखिम में डालकर वह करते हैं काम

टी एन मिश्र, लखनऊ

प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर शनिवार को इंद्रलोक लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। दूसरी तरफ पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल को जब इसकी भनक लगी तो वह बिजली विभाग के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम से कन्नी काट गए।

राजधानी के इंद्रलोक हाइडिल कॉलोनी (आवासीय) कृष्णानगर में नेटवर्क ऑपरेशंस मॉनिटरिंग सिस्टम का लोकार्पण करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल को जाना था। लेकिन वह नहीं पहुंचे। पता चला कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भवानी सिंह खंगारोत ने कार्यक्रम में पहुंच कर कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के बीच किसी तरह लोकार्पण किया। बड़ी संख्या में संविदा कर्मी अपनी मांगो कों लेकर उनके समक्ष मौजूद थे। इतना ही नहीं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पंकज कुमार सिंह भी नहीं पहुंचे।

संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी विरोध जताया
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भवानी सिंह खंगारौत ने लोकार्पण एवं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम संपन्न किया।उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी विरोध जताया। जिसमें भारी संख्या में संविदा कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों का कहना था कि सरकार की अनदेखी से उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।

जान जोखिम में डालकर वह करते हैं काम

जान जोखिम में डालकर काम करने के बावजूद सरकार नियमित नहीं कर रही है। कर्मचारियों ने सेवा सुरक्षा की मांग करते हुए अपनी आवाज उठाई। प्रदर्शन का आयोजन पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के खिलाफ विरोध के रूप में किया गया। वाराणसी, मुरादाबाद और लखनऊ सहित कई शहरों के संविदा कर्मियों में खासी नाराजगी है। संविदा कर्मियों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपनी स्थायी नौकरी, बेहतर वेतन और कार्य स्थितियों में सुधार की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि उनके अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। वह लगातार उपभोक्ताओं के हितों के लिए काम करके विभाग की छवि बना रहे हैं । इसके बावजूद विभाग उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

 

संविदा कर्मियों ने इंद्रलोक के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा
संविदा कर्मियों का प्रदर्शन को देखते हुए अध्यक्ष पावर कारपोरेशन ने लोकार्पण का कार्यक्रम छोड़ दिया। प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा,जिला महामंत्री राकेश पाठक, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार यादव, मयंक शर्मा और अरबाज सहित कई कर्मचारी पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश को न मानने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा अगर प्रशासन छंटनी करने के निर्णय को वापस नहीं लेगा तो पूरे प्रदेश में विरोध का सामना करना पड़ेगा। मजबूरन संविदा कर्मियों ने इंद्रलोक के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर काम चलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button