बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने की मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ से मुलाकात
प्रयागराज में श्रद्धालुओं को मोबाइल व हॉटस्पॉट की बेहतर सुविधा देने पर की बात
लखनऊ 6 जनवरी।
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सीजीएम एके मिश्र ने की सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रयागराज में बेहतर मोबाइल व डेटा नेटवर्क के साथ ही श्रद्धालुओं को वाई फाई सुविधाएं देने की जानकारी दी। श्री मिश्र ने उन्हें मेला क्षेत्र में सभी प्रमुख जगहों पर हॉटस्पॉट की सुविधा देने की भी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए अलग से कैपटिव नेटवर्क चालू करने की बात कही । श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीएसएनल की 4G सेवाएं ज्यादातर जगहों पर मिलने लगी हैं। इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों में भी बीएसएनएल ने सैकड़ो टावर लगाकर लोगों को मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने हर ग्राम सभा में पांच-पांच कनेक्शन देने के लक्ष्य को लगभग पूरा किए जाने की तैयारी है।
सीएम योगी ने बीएसएनएल की सेवाओं में सुधार पर दी सीजीएम को शाबाशी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे 5G नेटवर्क के बारे में भी पूछा। जिस पर सीजीएम ने उन्हें बताया कि 4G सेवाओं के पूरे रूप से चालू होने के बाद 5G नेटवर्क चालू करने की पूरी तैयारी है। हालांकि सीजीएम ने उन्हें बताया कि बहुत सी जगहों पर बीएसएनएल का 4G नेटवर्क दूसरे के 5G के बराबर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि 4G के पूरी तरह रोल आउट होने के बाद 5G सेवाएं लाकर लोगों को इससे भी हाई स्पीड सुविधा दी जायेगी । श्री मिश्रा ने प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाई-फाई और हॉटस्पॉट की सुविधा देने की भी बात कही जिस पर सीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएनएल की प्रगति से उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है । मुलाकात में उनके साथ सीनियर पीजीएम अतुल शर्मा, पीजीएम लखनऊ राजेश कुमार और गिरीश सहाय भी मौजूद रहे।