उत्तर रेलवे के जीएम एके वर्मा ने किया चारबाग़ स्टेशन और रेल स्थलों का निरीक्षण
रेल परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं की ली जानकारी
लखनऊ, 30 नवंबर।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने लखनऊ पहुंचकर रेल गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। जीएम ने आलमबाग स्थित सवारी एवं माल डिब्बा कारखाने का भी जायजा लिया। दूसरी तरफ उन्होंने मंडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कीI
उत्तर रेलवे में इन दिनों आधुनिकीकरण और नवीनीकरण का काम तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में लखनऊ मण्डल के अनेक स्टेशनों और रेल कारखानों पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्य और परियोजनायें प्रगति पर हैं I इसी क्रम में उत्तर रेलवे के जीएम एके वर्मा ने अपने निरीक्षण के दौरान चारबाग स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। जीएम ने लखनऊ परिक्षेत्र में स्थित अन्य कार्यालय एवं रेल स्थलों का भी निरीक्षण किया। चारबाग़ स्टेशन पर महाप्रबंधक ने स्टेशन के 2.0 मॉडल का अवलोकन करते हुए इस संबंध में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। जीएम ने डॉरमेट्री, वेटिंग हाल, कैफैटेरिया का निरीक्षण किया। जीएम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का नवीनीकरण करने के निर्देश दिए।
कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप का लिया जायजा
चारबाग स्टेशन के बाद जीएम एके वर्मा ने कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप पहुंचे I वहाँ पहुँचकर उन्होंने सी एंड एम लैब, ट्रिमिंग शॉप, पेंट शॉप, सैलून शॉप, LHB इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप एवं अन्य कार्यस्थलों का निरीक्षण करते हुए वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी लीI इसके अतिरिक्त उन्होंने किसी भी प्रकार की आपात स्थित से निपटने के लिए कार्यशाला में किये गए प्रबंधों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी ली। जीएम ने वहाँ पर लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की तिथि की वैलेडिटी भी जांची। महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कार्यशाला में आयोजित होने वाली वाली सेमीनार में सम्मिलित होकर पावर प्रेज़ेनटेशन का अवलोकन किया। इसके साथ ही कार्यशाला में वृक्षारोपण भी किया I
मंडल कार्यालय में विभागाध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक
जीएम एके वर्मा निरीक्षण के अगले चरण में मंडल कार्यालय पहुंचे। वहाँ पहुँचकर महाप्रबंधक ने सभागार में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं सभी विभागाध्यक्षों के साथ मण्डल पर किये जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यों एवं विकास परियोजनाओं के समुचित क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए गहन मंत्रणा की। उन्होंने अफसरों को आवश्यक सुझाव तथा दिशा निर्देश भी दिये I इस दौरान उनके साथ अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम फ्रेट गौरव दीक्षित, स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I