महापौर ने जल संस्थान के दफ्तर पर छापा मारा, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित
गैर हाजिर कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश
लखनऊ, 28, नवंबर ।
नगर निगम मुख्यालय के बाद आज महापौर सुषमा खारवाल ने ऐशबाग जल संस्थान दफ्तर पहुंचकर छापा मारा वहां पर उन्हें कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। मौके पर ही उन्होंने महाप्रबंधक जलकल से सारे रजिस्टर मंगा कर अपने कब्जे में ले लिए। महापौर के छापे की जानकारी मिलने से कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई । जो कर्मचारी इधर-उधर थे वह भी भाग कर दफ्तर पहुंच गए। इससे पहले महापौर सुषमा खर्कवाल ने लालबाग मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य नगर निगम में कार्यरत बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करना था।
अनुपस्थित कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्पष्ट किया कि नगर निगम के अनुशासन और कार्यक्षमता को सुधारने के लिए अनुपस्थित कर्मचारियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों को नियमित रूप से कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए।