28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन
7188 चालक संविदा के आधार पर किए जाएंगे भर्ती
लखनऊ, 19 नवम्बर।
यूपी में परिवहन निगम की बसों के बेहतर व नियमित संचालन के लिए चालकों की कमियों को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा। इसके लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले के आयोजन के जरिए संविदा चालकों की भर्ती करेगा। 28 नवम्बर को नोयडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 02 दिसम्बर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या एवं वाराणसी में, 06 दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़ में, 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से आगामी माह तक 7188 चालक संविदा के आधार पर परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में (अनुबंधित बसों सहित) रखे जायेगे। महाकुुम्भ-2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन निगम द्वारा 7000 बसों का संचालन किया जाना है। बसों के समुचित संचालन हेतु चालकों की आवश्यकता को देखते हुए रोजगार मेलों के माध्यम से परिवहन निगम भर्ती करेगा। इसके लिए आवेदकों को हैवी व्हीकल ड्राइविंग करने का लाइसेंस होना जरूरी है।