नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों का लिया जायजा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की सफाई व्यवस्था की समीक्षा
अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश
सफाई कर्मचारी अपनी यूनिफॉर्म पहनकर ही सफाई करें
फॉगिंग और एंटी लार्वा अभियान चलाने के निर्देश
पेड़ों की छटाई किए जाने व हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठान तत्काल कराए जाने के निर्देश
ओवरब्रिजों पर चिपकाए गए अवैध पोस्टर और ऑडियो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश
वाले शौचालयों को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा रखने के निर्देश
लखनऊ, 18 नवंबर।
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सोमवार सुबह राजधानी के कई इलाकों का औचक निरीक्षण कर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें सफाई संबंधी जरूरी निर्देश भी दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सफाई व्यवस्था की समीक्षा भी की।
– अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश:
नगर आयुक्त महोदय ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों पर लगी अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री को हटाया जाए।
– डिवाइडरों की सफाई:
मुख्य मार्गों पर बने डिवाइडरों पर व्याप्त गंदगी को हटाने और उनकी सफाई करने के निर्देश दिए गए।
– सफाई कर्मचारियों की यूनिफॉर्म:
नगर आयुक्त महोदय ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई कर्मचारी अपनी यूनिफॉर्म पहनकर ही सफाई करें।
– सफाई अभियान:
नगर आयुक्त महोदय ने संचारी रोग रोकथाम के लिए जानकीपुरम में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
– फॉगिंग और एंटी लार्वा अभियान:
नगर आयुक्त महोदय ने फॉगिंग और एंटी लार्वा अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि संचारी रोगों के प्रसार को रोका जा सके।
– पेड़ों की छटाई:
पोलो और खंबो के पास पेड़ों की छटाई किए जाने व हॉर्टिकल्चर वेस्ट उठान तत्काल कराए जाने के निर्देश उद्यान अधीक्षक को दिए गए।
– ओवरब्रिजों पर अवैध पोस्टर हटाना:
नगर निगम की सीमा के अंदर ओवरब्रिजों पर चिपकाए गए अवैध पोस्टर और ऑडियो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
– शौचालयों की सफाई:
नगर निगम सीमा के अंदर आने वाले शौचालयों को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।
– तारों का सुव्यवस्थित करना:
विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से लटक रहे तारों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।
– ई वेतन पोर्टल पर डाटा अपलोड सफाई कर्मचारियों का समस्त विवरण ई वेतन पोर्टल पर सत प्रतिशत अपलोड करने के निर्देश दिए गए
– कर्मचारियों की उपस्थिति सफाई श्रमिकों के साथ-साथ सुपरवाइजर व सफाई एवं खाद निरीक्षकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति लोकेशन सहित वार रूम में लिए जाने के निर्देश दिए गए
– आईजीआरएस का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण जोनल अधिकारी व जोनल सेनेटरी अधिकारी व अन्य अफसर रैंडमली आईजीआरएस संबंधित प्रकरणों पर शिकायतकर्ता से निस्तारण के संबंध में कॉल कर कर बात करेंगे
– सीएनडी वेस्ट उठान विभिन्न मार्गों के साथ-साथ अन्य सभी मार्गों पर अधिशासी अभियंता सी एण्ड डी वेस्ट का उठान करायेंगे
– नाले व नालियों से निकले सिल्ट का उठान भी तय समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए
उक्त निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार अरुण कुमार गुप्त एवं पंकज श्रीवास्तव और मुख्य एवं कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह के साथ-साथ जोनो के जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।