पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” का महापौर ने किया वेलकम
पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी सहित कई प्रमुख नेता भी रहे मौजूद
लखनऊ, गुरुवार ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात की। मेयर सुषमा खर्कवाल ने उनका जोरदार स्वागत किया।
डॉ. रमेश पोखरियाल एक प्रतिभाशाली राजनेता और साहित्यकार हैं। जिन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया और केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रह चुके हैं ।
डॉ निशंक उत्तराखंड विभाजन से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। लखनऊ से उनका दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता भी है। वह उत्तराखंड के अत्यंत लोकप्रिय नेता हैं लखनऊ आगमन पर उनका स्वागत किया गया और उन्होंने महापौर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, पूर्व पार्षद नरेन्द्र देवड़ी सहित कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।