मुख्यमंत्री ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ
यूपी के संस्कृत स्कूलों के स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ा
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ किया। जिसके तहत राज्य में संस्कृत विद्यालयों/ महाविद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र/छात्राओं तथा शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रमों के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में लखनऊ के पांच संस्कृत विद्यालयों/ महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं में से 253 छात्र/छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि जमा कराई गई है। डी एम सूर्य पाल गंगवार ने इस मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लखनऊ के कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने 21 छात्र/छात्राओं को विधायक मोहनलालगंज के साथ चेक देकर सम्मानित
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में सांकेतिक रूप से 21 छात्र/छात्राओं को विधायक मोहनलालगंज के साथ चेक देकर सम्मानित किया गया। यह छात्रवृत्ति अब किसी भी आयवर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम में विधायक अम्बरीष कुमार, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के साथ मुख्य विकास अधिकारी जय जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सह निरीक्षक मनीषा द्विवेदी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ जय शंकर श्रीवास्तव, उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला दिनेश कुमार और संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।