बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने उपभोक्ताओं के लिए खोला पिटारा
सीजीएम ने कहा उपभोक्ताओं के हितों के लिए काम कर रही सरकारी कंपनी
लखनऊ।
बीएसएनएल यूपी ईस्ट के सीजीएम एके मिश्र ने शनिवार को कहा है कि देश के करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को अब बीएसएनएल के स्वदेशी नेटवर्क के साथ बेहतर और गुणवत्तापरक सेवाएं मिलेंगी। एके मिश्र ने बताया कि संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड की सात नई सेवाओं और नए लोगो को को लॉन्च करके विभाग का भरोसा मजबूत किया है।। इसके साथ ही उन्होंने बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 3 नए पिलर भी पेश किए हैं।सिक्योरिटी, अफॉर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी नामक इन तीन पिलर्स के लिए बीएसएनएल ने 7 नई सर्विसेज का भी ऐलान किया है।
बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह होगा स्पैम फ्री
बीएसएनएल ने नई सर्विस में स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने का रास्ता खोज लिया है। इसमें एआई के जरिए फ्रॉड कॉल और मैसेज को नेटवर्क लेवल पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल ने पहली FTTH बेस्ड Wi-Fi रोमिंग सर्विस शुरू की है। नई सर्विस से यूजर अब बिना किसी चार्ज के हॉट-स्पॉट पर हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे। यह सेवा पीएम के संसदीय क्षेत्र के काशी में प्रारंभ हो गयी है
बीएसएनएल का IFTV
बीएसएनएल ने भारत में पहली बार फाइबर-आधारित इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस शुरू की है। इसके जरिए यूजर 500 से ज्यादा लाइव चैनल को पे टीवी पर देख सकेंगे।
बीएसएनएल पहली बार का रहा ऑटोमैटिक सिम क्योस्क
बीएसएनएल के लाखों ग्राहक अब 24/7 सिम खरीदने, अपग्रेड करने, पोर्ट करने या बदलने की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए बीएसएनएल ने सिम कार्ड के लिए कियोस्क की सुविधा शुरू की है।
डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस
बीएसएनएल ने डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) सर्विस भी लॉन्च की है। जिसके जरिए सैटेलाइट से मोबाइल नेटवर्क को इंटिग्रेट करके बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
डिजास्टर रिस्पॉन्स सर्विस
प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति के लिए बीएसएनएल ने कनेक्टिविटी के लिए इमरजेंसी एनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन डिजास्टर रिस्पॉन्स कम्युनिकेशन सर्विस लॉन्च की है। जिससे प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मिलगी. यह ड्रोन या बैलून बेस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम होगा।
खदानों के लिए प्राइवेट 5G नेटवर्क
बीएसएनएल ने C-DAC के साथ मिलकर खदानों में कनेक्टिविटी देने के लिए 5G सर्विस शुरू की है. इसमें AI और IoT के जरिए हाई स्पीड कवरेज प्रदान की जाएगी।
यूपी ईस्ट के लगभग आधे से अधिक 4जी के बीटीएस अपग्रेड
बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत,प्रधानमंत्री एवं संचार मंत्री के अथक प्रयासों और कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सी-डॉट एवं टी०सी०एस० के द्वारा विकसित एवं उत्पादित उपकरण युक्त 4जी सेवाएं बी0एस0एन0एल0 के उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल में लगभग आधे से अधिक 4जी के BTS अपग्रेड किये जा चुके है तथा इसके फलस्वरूप परिमंडल की 4G डाटा कंसम्पशन लगभग दोगुना हो गया है |
अंतर्राष्ट्रीय महा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संचार व्यवस्था होगी सुदृढ़
बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने बताया कि बीएसएनएल अगले वर्ष जनवरी माह में प्रारंभ होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महा कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संचार व्यवस्था सुदृढ़ करने जा रहा है। इसके लिए कुम्भ क्षेत्र में 54 नये 4जी के BTS लगाने जा रहा है इसके अतिरिक्त डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत Captive Network का प्रावधान कर रहा है ।
एफटीटीएच एवं पीएम वानी अनुपालित WIFI हॉट स्पॉट
सीजीएम एके मिश्र ने बताया कि बीएसएनएल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोषित SAS योज़ना के तहत 83590 एफटीटीएच और 16718 पीएम वानी अनुपालित WIFI हॉट स्पॉट उत्तर प्रदेश सरकार के संस्थानों में लगाए जा रहे हैं। जिनमें पंचायत भवन , हॉस्पिटल , आंगन केंद्र शामिल हैं। अब तक इस योजना के तहत 2139 FTTH कनेक्शन लगाये जा चुके हैं।
बीएसएनएल अपने मोबाइल उपभोक्ताओ के लिए लाया विशेष दिवाली ऑफर प्लान
बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने बताया कि इस वर्ष बीएसएनएल अपने मोबाइल उपभोक्ताओ के लिए विशेष दिवाली ऑफर प्लान (सीमित अवधि के लिए)लेकर आया है। जिसका लाभ आपके माध्यम से जागरूक होकर हमारे उपभोक्ता उठा सकते हैं।
1- STV 349/- मात्र (for GP-II Customers) :-
अनलिमिटेड कॉल ,अनलिमिटेड डाटा (30GB तक, उसके पश्चात स्पीड 40Kbps रहेगी), यह STV 90 दिनों के लिए है।
2- PV 1999 1899/- : अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान :-
अनलिमिटेड कॉल , अनलिमिटेड डाटा (600 GB डाटा, उसके पश्चात स्पीड 80Kbps रहेगी) , 100 एसएमएस प्रतिदिन ,फ्री लोकधुन कंटेंट (60 दिन), फ्री PRBT, 365 दिनों के लिए है। बीएसएनएल एफटीटीएच उपभोक्ताओ के लिए आकर्षक एफटीटीएच ऑफर लेकर आया है जिसका लाभ उठाकर नये उपभोक्ता बीएसएनएल की एफटीटीएच सेवाओं का लाभ ले सकते है
फेस्टिव ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक नामांकित नए कनेक्शन के लिए मान्य
मुफ़्त फाइबर Neo योजना- ₹ 449/- और फाइबर बेसिक प्लान- ₹ 499/- पहले कैलेंडर माह के लिए जिसमें नया कनेक्शन नामांकित हो जाएगा तत्पश्चात्, फाइबर Neo की योजना पर 50 रु की छूट 449/- रु और प्लान फाइबर बेसिक पर 100/- रु की छूट अगले 3 महीनों के लिए (निशुल्क सेवा अवधि को छोड़कर)।
मार्च तक शून्य स्थापना शुल्क
बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने बताया कि 31 मार्च 2025 तक लैंडलाइन/ब्रॉडबैंड कनेक्शन (कॉपर/एफटीटीएच/एयर फाइबर) के लिए सभी प्रकार के ग्राहकों (सरकारी ग्राहकों को छोड़कर) के लिए इंस्टॉलेशन शुल्क शून्य है।
विद्या मित्रम- परोपकारी व्यक्तियों के समूह के लिए योजना
विद्या मित्रम- परोपकारी व्यक्तिगत/व्यक्तियों के समूह के लिए योजना जो वंचित और असाधारण छात्रों को प्रेरणा और सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में बहु कनेक्शनों (भारत फाइबर योजना के अंतर्गत फाइबर प्रविष्टि 329/- रुपए की फाइबर प्रविष्टि) के वार्षिक अंशदान प्रायोजित कर सकते हैं। DSA नामांकन- प्रत्येक एफटीटीएच लीड बुकिंग पर एक महीने के एफएमसी के 75% का कमीशन ।
बीएसएनएल वाई-फाई रोमिंग
बीएसएनएल के सीजीएम एके मिश्र ने बताया कि बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहकों को पैन इंडिया में बिना किसी अतिरिक्त लागत के रोमिंग वाई-फाई सुविधा दे रहा है। उन्होंने बताया कि कॉपर से फाइबर परिवर्तन- मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों को बिना किसी लागत के फाइबर प्रौद्योगिकी में परिवर्तित किया जा रहा है।