उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

बीबीएयू स्थापना दिवस’ पर वीसी ने किया प्रेस मीट का आयोजन

14 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

लखनऊ, 11 मार्च।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को ‘विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’ एवं ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती’ के अवसर पर प्रेस मीट का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। 14 अप्रैल को ‘विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’ एवं ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती’ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रेस मीट के दौरान 13-14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा एवं आगामी उद्देश्यों के बारे में बताया। प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि बीबीएयू में पर्यावरण, वातावरण, सांस्कृतिक विविधता, जैव विविधता एवं सभी राष्ट्रों के विद्यार्थियों का सम्मिश्रण देखने को मिलता है। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में 33वां स्थान, नैक ग्रेडिंग में A++ एवं अन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि हम आशा करते हैं कि समरसता, संप्रभुता, समानता, सामाजिक न्याय, शोध, नवाचार एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से यहां के विद्यार्थी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति के साथ प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग

कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने बताया कि  इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति के साथ मानवों के संबंध, प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग, वेस्ट टू बेल्थ कॉन्सेप्ट, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्र निर्माण, चारित्रिक निर्माण, सर्वांगीण विकास, विद्यार्थियों में मानसिक तनाव एवं सोशल प्रेशर जैसी चुनौतियों को स्वीकार करने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।  जिससे ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी निखर कर सामने आये, जो समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान कर सकें। प्रो. मित्तल ने बताया कि भारत प्राचीन काल से ही उद्यमशीलता वाला देश रहा है, इसीलिए यहां के युवाओं में रोजगार देने वाली मानसिकता को पुनः जाग्रत करने के लिए विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान, भूगोल, कृषि विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी एवं अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने एवं पहले से भी बेहतर इन्क्यूबेशन सेंटर, इंटरप्रेन्योर सेल के क्रियान्वयन का प्रयास किया जायेगा।

विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते समय एक पौधा अवश्य लगाएं -प्रो. राज कुमार मित्तल

कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने  पीएचडी के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते समय एक पौधा अवश्य लगाएं और पाठ्यक्रम के दौरान उसकी देखभाल करें। साथ ही थीसिस जमा करते समय उस पौधे के साथ जियोटेग फोटो लेकर थीसिस के साथ अटैच करें।  प्रेस मीट के दौरान बताया गया कि विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 14 अप्रैल, अपराह्न 3:30 बजे उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करने के साथ- साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों एवं सफल उद्यमियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत किया जायेगा। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जायेगा। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने बताया कि   इस अवसर पर गौतम बुद्ध केन्द्रीय पुस्तकालय की ओर से श्री अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में पुस्तक प्रदर्शनी एवं बीबीएयू और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

स्थायी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के. एल. महावर ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा ।   जिसमें प्रतिभागियों द्वारा ‘बाबासाहेब के राष्ट्रनिर्माण की संकल्पना एवं संवैधानिक प्रतिबद्धताएं’ विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी के दौरान प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों के लिए दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन दिनांक 14 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह आर्य मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लोकसभा सदस्य,‌ बुलंद शहर, उत्तर प्रदेश डॉ. भोला सिंह, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, शिक्षाविद् एवं राज्य सभा सदस्य डॉ. नरेंद्र जाधव और असीम अरूण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण उपस्थित रहेंगे।

14 अप्रैल को प्रातः भीम वॉक का भी आयोजन  

स्थायी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के. एल. महावर ने बताया कि  14 अप्रैल को प्रातः भीम वॉक का भी आयोजन किया जायेगा। दिनांक 13 अप्रैल को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार के लिए विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में ‘भीम नेत्र जांच शिविर’ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए ‘राष्ट्र निर्माण की संकल्पना और बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर’ विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की सामाजिक, आर्थिक तथा न्यायिक दृष्टि : आधुनिक‌ भारत के विशेष संदर्भ में’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ‘डॉ. अम्बेडकर एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका’ विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता , ‘राष्ट्र निर्माण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं ‘डॉ. बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर : सामाजिक न्याय के एक वास्तुकार’ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। साथ ही ‘महिला सशक्तिकरण में डॉ. अम्बेडकर की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं ‘बाबासाहेब की राष्ट्र निर्माण और संवैधानिक प्रतिबद्धताओं की अवधारणा’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button